बॉडीगॉर्ड ने चुराया एमी का दिल
एमी वाइनहाउस का जब तलाक हुआ तो उनका दिल टूट गया। काम से ब्रेक लेकर वे लंदन से सेंट लूसिया पहुँच गईं। समुद्र किनारे वे पिछले तीन महीनों से हैं। सुरक्षा की दृष्टि से एमी पर नजर रखने के लिए उनकी मैनेजमेंट कंपनी ने बॉडीगॉर्ड की नियुक्ति की।बॉडीगॉर्ड था तो उनकी रक्षा के लिए, लेकिन वह खुद ही चोर निकला। सुनते हैं कि उनके बॉडीगॉर्ड ने ही एमी का दिल चुरा लिया। समुद्र किनारे दोनों इस तरह घूम रहे हैं, बातचीत कर रहे हैं, समय बिता रहे हैं मानो प्रेमी-प्रेमिका हों।