शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
Written By स्मृति आदित्य

प्रेम कविता : खूबसूरत एहसास

फाल्गुनी

प्रेम कविता
ND
पांच पीले वासंती फूल नहीं,
तुमने मुझे दिए पांच
अनकहे खूबसूरत एहसास
जो अब हर वसंत में
मुझे मेरी नजर में बनाएंगे सबसे खास
फूलों के साथ
तुम मुस्कुराओगे
मेरे आस-पास...