• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. यूँ रहें स्वस्थ
  6. सूर्य की किरणों से त्वचा कैंसर का इलाज!
Written By WD

सूर्य की किरणों से त्वचा कैंसर का इलाज!

Health News | सूर्य की किरणों से त्वचा कैंसर का इलाज!
WD
अभी तक यही माना जाता था कि सूर्य की तेज किरणों के कारण त्वचा का कैंसर होता है लेकिन इस संबंध में किए गए एक अध्ययन में यह पाया गया है कि सूर्य की किरणें ही त्वचा कैंसर और अन्य प्रकार के कैंसर को रोकने में सहायक हो सकती है।

अनुसंधानकर्ताओं के एक दल द्वारा कैंसर के संबंध में किए गए अध्ययन से यह बात सामने आई है कि सूर्य की तेज किरणें न केवल त्वचा के कैंसर के जोखिम को कम सकती है वह स्तन और फेफड़े के कैंसर को भी नियंत्रित कर सकती हैं।

WD
इस अनुसंधान दल के नेता ब्रुखावेन नेशनल लैबोरेट्री के रिचर्ड सेटलो के अनुसार यह बात सामने आई है कि विटामिन-डी आंतरिक कैंसर को रोकने में सकारात्मक भूमिका निभाता है। अध्ययन के अनुसार इस बात का पता लगाया जाएगा कि किस अनुपात में कुछ लोगों की त्वचा के लिए सूर्य की तेज किरणें अधिक जोखिम हो सकती है और कुछ लोगों के लिए यह लाभकारी हो सकती है। अध्ययनकर्ताओं के अनुसार इसमें सौरधर्मिता मुख्य है।

डेली साइंस पत्रिका ने सेटलो के हवाले से कहा कि अनुसंधानकर्ताओं ने सावधानी रखने के लिए आगाह करते हुए कहा कि सूर्य की तेज किरणों की अधिकता से अन्य त्वचा रोग हो सकते हैं।