Last Modified:
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (11:25 IST)
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अपने अविवाहित कर्मचारियों को नई छूट दी है। अब अविवाहित केंद्रीय कर्मी अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के तहत देश के किसी भी हिस्से की यात्रा कर सकेंगे। अभी तक ऐसे कर्मचारी एलटीसी से केवल गृहनगर की ही यात्रा कर सकते थे।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के अनुसार, विशेष छूट वाली योजना के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा करने के लिए होमटाउन एलटीसी की सुविधा बदली जाएगी।
नए नियम के तहत चार साल में एक बार होम टाउन एलटीसी को किसी दूसरे जगह की यात्रा से बदलकर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। विभाग ने यह निर्णय वित्त मंत्रालय से विचार-विमर्श कर लिया है। (एजेंसियां)