रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. गुजरात चुनाव
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: अहमदाबाद (वार्ता) , शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (19:14 IST)

बागी विधायक भाजपा से निष्कासित

बागी विधायक भाजपा से निष्कासित -
भाजपा की गुजरात प्रदेश इकाई ने राज्य विधानसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले 15 विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इन विधायकों को पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने पर निलंबित किया गया था।

निष्कासित विधायकों में ईश्वर भाई राउत, तेरसिंह डामोर, इंद्रनाथ परमार, दिलीप भाई पटेल, राजेश भाई पाठक, प्रहलाद भाई पटेल प्रमुख है।