क्रिकेट में किसी गेंद को 'दूसरा' भी कहते हैं?
पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने एक नई तरह से गेंद फेंकना शुरू किया था जो क्रिकेट में 'दूसरा' के नाम से जानी जाती है। इसका मतलब यह होता है कि एक ऑफ स्पिनर की गेंद सीधे हाथ के बल्लेबाज के लिए सामान्यतः अंदर की ओर आती है पर जब गेंदबाज 'दूसरा' फेंकता है तो वह गेंद अंदर की ओर आने की बजाय बाहर निकल जाती है। कहने का मतलब है कि उल्टी दिशा में स्पिन हो जाती है। यह चौंकाने वाली गेंद होती है क्योंकि बल्लेबाज को लगता है कि गेंद अंदर की तरफ आएगी और गेंद बाहर निकल जाती है। ऐसे में अधिकतर बल्लेबाज विकेट के पीछे कैच आउट होते हैं। दूसरा फेंकने के लिए कलाई के खासे झटके भी जरुरी होते है।