गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By भाषा
Last Modified: जगदलपुर (भाषा) , सोमवार, 10 नवंबर 2008 (23:07 IST)

भ्रष्टाचार के कारण नक्सलवाद बढ़ा-राहुल

भ्रष्टाचार के कारण नक्सलवाद बढ़ा-राहुल -
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गाँधी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और इसी वजह से राज्य में नक्सलवाद बढ़ा है।

राहुल गाँधी ने सोमवार को यहाँ के लालबाग मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार ने रोजगार शिक्षा तथा आदिवासियों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट सरकार उन फैसलों को लागू नहीं कर पाई।

उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को जहाँ 800 करोड़ रुपए देती थी, वहीं संप्रग सरकार छत्तीसगढ़ को आठ हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराती है। ज्यादा रकम उपलब्ध कराने के बावजूद छत्तीसगढ़ में आम आदमी का कल्याण इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि यहाँ की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और इसी वजह से यहाँ नक्सलवाद में बढ़ोतरी हो रही है।

राहुल ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ आने में खुशी होती है, क्योंकि यहाँ उनके पुरखों की यादें जुड़ी हुई है। सभा को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने भी संबोधित किया।