Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010 (13:15 IST)
पेट्रोल-डीजल के दामों पर भड़का विपक्ष
आम बजट में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने की घोषणा होते ही आज लोकसभा भारी शोरगुल में डूब गई और विपक्ष ने विरोध का बड़ा हथियार चलाते हुए बजट भाषण के दौरान ही वाकआउट कर दिया।
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी विपक्ष की ओर हाथ जोड़कर यह कहते देखे गए कि उन्हें बजट पढ़ने की संवैधानिक औपचारिकता पूरी करने दीजिए, लेकिन विपक्ष का गुस्सा इस पर भी ठंडा नहीं हुआ।
भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्य खड़े होकर विरोध दर्ज कराने लगे। कुछ देर जोर-जोर से अपनी बात रखने के बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। (वार्ता)