एक थी डायन की कहानी
- वेबदुनिया
बैनर : बालाजी टेलीफिल्म्स लि., विशाल भारद्वाज पिक्चर्स प्रा.लि. निर्माता : एकता कपूर, शोभा कपूर, विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाजनिर्देशक : कानन अय्यर संगीत : विशाल भारद्वाज कलाकार : इमरान हाशमी, कोंकणा सेन शर्मा, कल्कि कोएचलिन, हुमा कुरैशी रिलीज डेट : 19 अप्रैल 2013 एक थी डायन मुकुल शर्मा द्वारा लिखित लघु कहानी पर आधारित है। विशाल भारद्वाज ने जिसे फिल्म के रूप में लिखा है। इस रोमांटिक थ्रिलर की कहानी घूमती है बोबो नामक भारत के मशहूर जादूगर के इर्दगिर्द। बोबो की मन में अजीब सी उथल-पुथल मचती है जिसके बारे में उसकी गर्लफ्रेंड तमारा को भी पता नहीं रहता है। लगातार मतिभ्रम होने की वजह से उसके पास साइकेट्रिक की मदद लेने के सिवाय कोई चारा नहीं रहता।