यमला पगला दीवाना 2 : मूवी प्रिव्यू
बैनर : सनी साउंड्स प्रा.लि., वायपीडी फिल्म्स लि. यूके निर्देशक : संगीत सिवन संगीत : शरीब साबरी, तोशी साबरी कलाकार : धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल, नेहा शर्मा, क्रिस्टिना अखीवा, अनुपम खेर, जॉनी लीवर, अन्नू कपूर रिलीज डेट : 7 जून 2013
यमला पगला दीवाना 2 में न केवल निर्देशक बदल गया है बल्कि नई कहानी भी देखने को मिलेगी। किरदारों के नाम वही है, जो पिछले भाग में थे। सीक्वल का निर्देशन संगीत सिवन ने किया है जो कई सफल मलयालम फिल्म बना चुके हैं। हिंदी में उन्होंने जोर, क्या कूल हैं हम और अपना सपना मनी मनी जैसी फिल्में बनाई हैं। खास बात यह है कि इस बार कहानी का आइडिया सनी की बीवी का है।