जोकर की कहानी
- वेबदुनिया डेस्क
बैनर : हरी ओम एंटरटेनमेंट कं., थ्रीज़ कंपनी, यूटीवी मोशन पिक्चर्स निर्माता : फराह खान, अक्षय कुमार, शिरीष कुंदर निर्देशक : शिरीष कुंदर संगीत : गौरव डगाँवकर कलाकार : अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, श्रेयस तलपदे, मिनिषा लांबा, आर्य बब्बर, चित्रांगदा सिंह (आइटम नंबर) रिलीज डेट : 31 अगस्त 2012 अगस्त्य (अक्षय कुमार) अपने गांव पागलपुर लौटता है और उसे यह जान बेहद दु:ख होता है कि उसका गांव इतना पिछड़ा हुआ है कि देश के नक्शे में उसका कोई स्थान नहीं है। पढ़ा-लिखा अगस्त्य एक रिसर्चर है। ब्रह्मांड में एलियंस के अस्तित्व की खोज में वह दिन-रात एक किए हुए है।