• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

न्यूड होने की खबर का विद्या ने किया खंडन

विद्या बालन
PR

बेचारी विद्या, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ये अफवाह कैसे फैली? कहा गया कि मशहूर चित्रकार एम.एफ.हुसैन विद्या बालन की पेंटिंग बनाने वाले हैं। यहाँ तक तो ठीक है। वैसे भी हुसैन साहब का आए दिन किसी न किसी अभिनेत्री पर दिल आता रहता है। लेकिन ये कोई सामान्य पेंटिंग नहीं होगी बल्कि विद्या की न्यूड पेंटिंग होगी। इससे बढ़कर ये कि विद्या न्यूड पोज देने के लिए भी राजी हो गई हैं। जब इस तरह की बात जब चारों ओर तेजी से फैलने लगी तो विद्या के खेमे ने मैदान संभाला। उन्होंने तुरंत इसका खंडन करते हुए कहा कि ये मनगढ़ंत खबर है और विद्या की इमेज को धक्का पहुँचाने की चाल है।