अक्षय कुमार नकली सीबीआई वाले का रूप धारण कर इस दुकान पर रेड डालते हैं और सारी ज्वैलरी लेकर फरार हो जाते हैं। यह चोरी करने के बाद वे कहां गायब हो जाते इसके बारे में किसी को आज तक कुछ नहीं पता चला है। टीबीजेड की ओपेरा हाउस वाली ब्रांच वही ब्रांच है जिसमें सन् 1987 मैं यह घटना हुई थी। अक्षय कुमार उस ब्रांच में मुआयना करने और इस बात का पता लगाने जाएंगे कि कैसे यह पूरी घटना हुई होगी।
और भी पढ़ें : |