बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By वार्ता

महाक्षय की नजर में मिथुन चक्रवर्ती असली डिस्को डांसर

महाक्षय की नजर में मिथुन चक्रवर्ती असली डिस्को डांसर -
बॉलीवड के जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती ने कहा है कि उनके पिता बॉलीवुड के ओरिजनल डिस्को डांसर हैं। महाअक्षय चक्रवर्ती ने अपने पिता मिथुन के साथ 'इनेमी' में काम किया है। महाअक्षय ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि मेरे पिता मिथुन ओरिजनल डिस्को डांसर हैं।

PR

उन्होंने कहा कि 'इनेमी' में मैंने पहली बार पिता के साथ काम किया है। अपने पिता के साथ डांस करना मेरे लिए सम्मान की बात है। वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म 'जिम्मी' से बॉलीवुड का पर्दापण करने वाले महाअक्षय ने कहा कि मेरे पिता एक बैलेंस्ड व्यक्ति हैं।

जब वे फिल्म निर्माता होते हैं तो केवल निर्माता, जब वे अभिनेता होते हैं तो केवल अभिनेता और जब वे पिता होते हैं तो तब केवल पिता के तरह ही सोचते हैं। उन्होंने कहा क‍ि 'इनेमी' एक अच्छी फिल्म है और आप लोगों को बेहद पसंद आएगी।

उल्लेखनीय है कि मिथुन चक्रवर्ती निर्मित और आशु त्रिखा के निर्देशन में बनी फिल्म 'इनेमी' में मिथुन सीबीआई ऑफिसर का जबकि महाअक्षय सीआईडी में भर्ती एक युवा का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में मिथुन और मिमोह के अलावा सुनील शेट्टी, केके मेनन और युविका चौधरी की मुख्य भूमिका है। 'इनेमी' 21 जून को प्रदर्शित होगी। (वार्ता)