बॉक्स ऑफिस पर गुंडे का हाल
बॉक्स ऑफिस पर गुंडे का प्रदर्शन अच्छा रहा है और यशराज फिल्म्स के लिए यह फायदे का सौदा साबित होने वाली है। फिल्म की लागत प्रचार सहित 45 करोड़ रुपये है। बीस करोड़ रुपये सैटेलाइट राइट्स के जरिये रिलीज के पूर्व ही आ गए हैं और बची रकम भी लगभग प्राप्त हो चुकी है। फिल्म ने पहले छ: दिनों में 57.80 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है जो अच्छा कहा जा सकता है। उम्मीद है कि फिल्म दूसरे सप्ताह में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि 21 फरवरी को 'हाइवे' रिलीज हो रही है, जिसकी रिलीज के पहले ही खराब रिपोर्ट आ गई है। फिल्म समीक्षकों ने इसके रिव्यू लिख कर बुराई कर दी है, जिससे इसे ज्यादा दर्शक नहीं मिलेंगे। गुंडे के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या यह फिल्म सौ करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। फिलहाल बताना मुश्किल है।