• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By India FM

धोबी घाट : अगले वर्ष रिलीज होगी

आमिर खान
आमिर खान बतौर कलाकार किसी फिल्म से जुड़े हो या निर्माता के रूप में, लोगों की फिल्म के प्रति दिलचस्पी बढ़ जाती है। वे यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी। ऐसी ही एक फिल्म है ‘धोबी घाट’। आमिर खान प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन किया है आमिर की पत्नी किरण राव। आमिर ने भी इस फिल्म में छोटी किंतु महत्वपूर्ण भूमिका‍ निभाई है।

पिछले तीन क्रिसमस (तारे जमीं पर : 2007, गजनी : 2008, 3 इडियट्स : 2009) पर आमिर की फिल्में रिलीज हुई हैं, इसलिए कहा जा रहा था कि ‘धोबी घाट’ भी इस वर्ष क्रिसमस पर रिलीज होगी।

इस बारे में आमिर से पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘धोबी घाट इस वर्ष नहीं बल्कि अगले वर्ष रिलीज होगी। फरवरी 2011 में हमने इसे रिलीज करने की योजना बनाई है, लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है।‘