पिछले तीन क्रिसमस (तारे जमीं पर : 2007, गजनी : 2008, 3 इडियट्स : 2009) पर आमिर की फिल्में रिलीज हुई हैं, इसलिए कहा जा रहा था कि ‘धोबी घाट’ भी इस वर्ष क्रिसमस पर रिलीज होगी।
इस बारे में आमिर से पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘धोबी घाट इस वर्ष नहीं बल्कि अगले वर्ष रिलीज होगी। फरवरी 2011 में हमने इसे रिलीज करने की योजना बनाई है, लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है।‘