• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

पतझड़ में फेस रहे खिला-खिला

स्वास्थ्य
ठंड की विदाई के साथ ही गर्मी ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में ठंड की बजाय चेहरे का रूखापन ब़ढ़ जाता है, इसलिए स्किन को ज्यादा नरीशमेंट व मॉयश्चराइजर की जरूरत होती है। इस दौरान टैनिंग और ड्रायनेस ज्यादा होने लगती है। इससे बचने के लिए घर पर या पार्लर में स्किन को मौसम अनुसार खिला-खिला बनाया जा सकता है।

1. हफ्ते में एक बार बॉडी मसाज करें। एरोबेटिक ऑयल से पूरे बॉडी को मसाज करवाने से इचिंग व रेशेस दूर हो जाते हैं।

2. रोजाना नहाने के बाद बॉडी लोशन लगाएँ, जो ई-ऑयल व ऑलिव ऑयल युक्त होना चाहिए।

3. रात को सोते समय भी बॉडी में ऑलिव ऑयल लगाएँ, इससे हल्कापन आता है।