• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

होंडा ने पेश की सबसे सस्ती बाइक 'ड्रीम नियो'

होंडा ने पेश की सबसे सस्ती बाइक ''ड्रीम नियो'' -
गुड़गांव। जापान की वाहन कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नई बाइक ‘ड्रीम नियो’ पेश की जिसकी कीमत 43,150 रुपए है और यह देश में उपलब्ध बाइक्स में सबसे सस्ती है।

PR

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की 110 सीसी क्षमता वाला स्कूटर ‘डियो’ अभी तक कंपनी का सबसे सस्ता दोपहिया वाहन था, जिसकी कीमत 44,718 रुपए है। कंपनी के अध्यक्ष एवं सीईओ केइतो मुरामात्सु ने बताया कि भारतीय उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए ड्रीम नियो होंडा की नई एवं बेहतरीन पेशकश है।

अगले पन्ने पर जानिए, क्या है खास इस बाइक में


PR

उन्होंने बताया कि नए उत्पादों की पेशकश और नेटवर्क विस्तार के कारण कंपनी ने 100 से 110 सीसी क्षमता वाली मोटरसाइकल खंड में 150 प्रश तक की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। मुरामात्सु ने कहा कि हम उपभोक्ताओं की मांग पूरी करने को प्रतिबद्ध हैं। वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान कंपनी ने बिक्री में 43 फीसद तक वृद्धि करके कुल 39.3 लाख दोपहिया बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
(Photo courtesy : honda2wheelersindia.com)