• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. astro tips
Written By WD

अगर दीपक से जलाते हैं अगरबत्ती तो इसे पढ़ें

दीपक
दीपक जलाकर उसी से धूप या अगरबत्ती कभी भी नहीं जलानी चाहिए।

इससे घर में दरिद्रता प्रवेश करती है।


ऐसा करने से पैसों में बरकत नहीं होती, खर्च, आमदनी से ज्यादा होता है, कर्ज बढ़ता जाता है।
 
अगर ऐसा करना मजबूरी हो तो मन ही मन में यह प्रार्थना अवश्य करें कि दरिद्रता तुम घर से बाहर रहना, लक्ष्मी तुम घर के भीतर रहना, दरिद्रता तुम अगर घर में हो तो बाहर हो जाना लक्ष्मी तुम भीतर चली आना...