बीम प्रौद्योगिकियाँ
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विकास : भाग 7
लेजर प्रणालियों और इलेक्ट्रॉन बीम एक्सेलरेटर्स के क्षेत्रों में भारत अग्रणी देशों में से एक है। विभाग के शोध संगठन, इंदौर का सेंटर फार एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (सीएटी) और मुंबई का भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र लेजर प्रणालियों, इलेक्ट्रॉन बीम तकनीकों और उपकरणों तथा प्लाज्मा उपकरणों के क्षेत्रों में इस्तेमाल की तकनीक का विकास कर रहे हैं। बार्क प्रमुख केबल निर्माण कंपनियों के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉन बीम क्रॉस लिंक्ड केबल्स को देश में ही विकसित करने की दिशा में तेज गति से कदम बढ़ा रहा है। नई दिल्ली के श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल रिसर्च के सहयोग से बार्क ने पीवीसी आधारित मटेरियल का विशेष फॉर्मूला विकसित किया है, जो रेडिएशन क्रॉस लिंकिंग होने पर ऐसा उत्पाद बनाता है, जो 105 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकता है। एक समान क्रॉस लिंकिंग सुव्यवस्थित करने के लिए ट्रॉम्बे स्थित बार्क ने रोटेटिंग मल्टी स्पिंडल कनवेयर प्रणाली का डिजाइन तैयार किया है। इस प्राविधि का व्यावसायिक प्रयोग होने लगा है।बार्क ने 500 केईवी का डीसी एक्सीलरेटर सफलतापूर्वक विकसित किया है, जो वाशी, नवी मुंबई के ब्रिट कॉम्प्लेक्स में लगा है। यह एक्सेलरेटर सतत सुधार अध्ययनों तथा प्रयोगों में इस्तेमाल होता रहा है। इस 500 केईवी बीम एक्सेलरेटर की मदद से बार्क और चेन्नई के आईआईटी मद्रास पदार्थों पर विकिरण से होने वाले नुकसान का अध्ययन कर रहे हैं।उच्च शक्ति वाले पल्स्ड इलेक्ट्रॉन एक्सेलरेटर : इन एक्सेलरेटरों का प्रयोग फ्लैश एक्स-रे तथा उच्च शक्ति माइक्रोवेव के लिए किया जाता है। उद्योगों, परमाणु ऊर्जा क्षेत्र और सामरिक क्षेत्रों में इन एक्सेलरेटरों के अनेक इस्तेमाल हैं। बार्क इसके लिए काफी प्रयास कर रहा है।तापीय प्रसंस्करण के लिए उच्च शक्ति इलेक्ट्रॉन बीम इकाइयाँ : बार्क ने वाष्पीकरण, रिएक्टिव और रिफ्रेक्टरी धातुओं व उनके यौगिकों को गलाने, पिघलाने तथा वेल्डिंग के लिए उच्च शक्ति इलेक्ट्रॉन बीम मशीनें विकसित की हैं। रिएक्टिव और रिफ्रेक्टरी धातुओं को पिघलाने के लिए 30 किलोवॉल्ट, 80 किलोवॉट की यूनिट भी विकसित की गई है।लेजर प्रणालियाँ और प्रयोगबार्क और आरआरसीएटी ने गैस लेजर, सॉलिड स्टेट लेजर और सेमीकंडक्टर लेजर सहित नई तरह के लेजर विकसित किए हैं, जिनका व्यापक इस्तेमाल है। बार्क ने रक्षा धातु कर्म अनुसंधान प्रयोगशाला हैदराबाद में लेजर आधारित प्रोजेक्टाइल गतिमापक उपकरण की कमीशनिंग तथा खुरदरापन मापने के लिए सतह प्रोफाइलोमीटर का विकास किया है। प्लाज्मा उपकरण और प्रणालियाँ : बार्क ने अनेक वातावरणीय प्लाज्मा टार्च और प्रसंस्करण प्रणालियाँ विकसित की हैं। हस्तांतरित या गैर-हस्तांतरित स्थिति में ऑपरेट कर सकने वाली उच्च शक्ति प्लाज्मा टार्च (40 से 300 किलोवॉट) काटने, पिघलाने, छिड़काव करने और अन्य उच्च एन्थाल्पी प्रयोगों के लिए इस्तेमाल की गई हैं। इसके कुछ उल्लेखनीय उदाहरण हैं... अंतरिक्ष विभाग के साथ त्रिवेंद्रम में प्लाज्मा जेट की मदद से ताप संरक्षण सामग्रियों को टेस्ट करने की प्रणालियाँ, पानी के नीचे प्लाज्मा कटिंग प्रणालियाँ और बार्क के लिए प्लाज्मा की मदद से चलने वाला एयरोसोल जनरेटर आदि भी विकसित किया गया है।