• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. युवा
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

ठिलवई डॉट कॉम (24 नवंबर 2011)

ठिलवई डॉट कॉम (24 नवंबर 2011) -
रिचॉर्ज
रमन (चमन से)- देख, देख! तेरी बीवी को साँप काट रहा है। चमन- अरे नहीं, वो बेचारा काट नहीं रहा है, उसका जहर खत्म हो गया है तो रिचॉर्ज करवाने आया है!!
--------------------
पावडर!
सेल्समैन (संता से)- सर, कॉकरोच के लिए पावडर खरीदोगे क्या?
संता (सेल्समैन से)- नहीं, नहीं! हम कॉकरोच को इतना लाड-प्यार नहीं करते। आज पावडर देंगे तो कल परफ्यूम माँगेंगे।
--------------------
अब जाओ
रेड लाइट पर कार भगा ले जाने वाली एक लड़की का पीछा करने के बाद उसे रोककर ट्रैफिक पुलिस के हवलदार संता सिंह ने चालान बुक निकालकर बहुत गुस्से में कहा, 'नाम बोल अपना...'
लड़की ने तपाक से कहा, 'अल्लुरि कात्यायनी वायिलपरम्बु मनोहरन...'
संता ने चालान बुक बंद करते हुए कहा, 'बिटिया, रेड लाइट जम्प करना अच्छी बात नहीं होती, आगे से हमेशा कार रोकना... अब जाओ...'
--------------------
दस जवाब
सन्ता : भाभी का क्या नाम है...?
बन्ता : गूगल कौर...
सन्ता : ऐसा क्यों...?
बन्ता : सवाल एक करो, जवाब 10 मिलते हैं...
--------------------
नेता है
आँगन में गाय का दूध दुहते हुए लड़की अचानक चिल्लाकर माँ से बोली, 'माँ, एक आदमी दूध माँग रहा है...'
माँ ने जवाब दिया, 'तू दूध की बाल्टी लेकर तुरंत घर के भीतर आ जा, लेकिन कौन है वह आदमी...?'
लड़की ने कहा, 'माँ, यह खुद को नेता बता रहा है...'
माँ ने तपाक से कहा, 'फिर तू गाय भी भीतर ले आ...'