ठिलवई डॉट कॉम (22 दिसंबर 2011)
डूब कर मरते हैं..समुंदर भर सिलेबस हैनदी भर पढ़ते हैंबकेट भर याद होता हैमग भर लिखते हैंचुल्लू भर मार्क्स मिलते हैंजिसमें हम डूब कर मरते हैं..------------------
साल में दो बार टीचर (विद्यार्थी से) : सेमेस्टर सिस्टम के फायदे बताओ? विद्यार्थी : सर, फायदे तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार जरूर हो जाती है। ------------------
धीरे-धीरे टीचर : तुम क्लास में लेट क्यों आई? लड़की : सर, एक लड़का मेरा पीछा कर रहा था। टीचर : तो फिर? लड़की : वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था।------------------
सुख और शांति तुम्हें उतना ही मिलेगाजितना तुमने पुण्य किया होगालेकिन शांति तुम्हें उतनी ही मिलेगीजितनी घरवाली चाहेगी। ------------------
पत्नी- आज बस में कंडक्टर ने मेरी बेइज्जती की। पति- क्यों? क्या हुआ? पत्नी- मेरे बस से उतरते ही उसने कहा- अब तीन सवारियाँ इस सीट पर आ जाएँ।