• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. युवा
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

ठिलवई डॉट कॉम (1 दिसंबर 2011)

ठिलवई डॉट कॉम (1 दिसंबर 2011) -
फायदा होगा
मरीज (डॉक्टर से) : मैं रोज 50 रुपए की दवाई ले रहा हूँ, पर कोई फायदा नहीं हो रहा है।
डॉक्टर : अब तुम मुझसे 40 रुपए वाली दवाई ले जाओ। इससे तुम्हें रोज दस रुपए का फायदा होगा।
------------------
मर गया क्या?
एक आदमी की कार से टकराकर एक तोता जख्मी हो गया।
आदमी उस घायल तोते को अपने घर ले गया और उसने उसका इलाज किया। फिर अपने पिंजरे में रख दिया..
होश में आते ही तोता जोर से चिल्लाया- आईला जेल..। कार का ड्राइवर मर गया क्या?
------------------
बैटरी लो
संता : अरे यार... ये मोबाइल तो मुझे कंगाल कर देगा।
बंता : क्यों? क्या हुआ?
संता : बार-बार दिखाता है बैटरी लो बैटरी लो। मैं अब तक 56 बैटरी बदल चुका हूँ।
------------------
कोई देना नहीं चाहता
पैसा और शाबाशी लेना तो सभी चाहते हैं, लेकिन देना कोई नहीं चाहता।
------------------
कोई मतलब नहीं
शादी के बाद पुरुष अपनी गलतियाँ कभी याद नहीं रखते, क्योंकि एक ही बात को दो लोगों को याद रखने का कोई मतलब नहीं।