ठिलवई डॉट कॉम (08 दिसंबर 2011)
संता- डॉ. साहब मैं आज नौ बजे उठा हूँ तब से मुझे साँस लेने में दिक्व त हो रही है। डॉक्टरः बेटा जल्दी उठा करो, क्योंकि सारी ऑक्सीजन तो बाबा रामदेव और उसके चेले खींच लेते हैं।----------------------
संता - अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मैं पागल हो जाऊँगा।बीवी - दूसरी शादी तो नहीं करोगे?संता - पागल का क्या भरोसा, कुछ भी कर सकता है। संता को परीक्षा में किसी भी सवाल का जवाब नहीं आता था, संता ने हर सवाल के नीचे /////////////// लाइन लगा दी और लिखा स्क्रेच करके जवाब पढ़ लेना। ----------------------
संता ने घर का दरवाजा उखाड़ा और कंधे पर रख बाजार में ले गया, एक आदमी ने पूछा कहाँ जा रहे हो, क्या दरवाजा बेचना है? संता - नहीं यार, ताला खुलवाना है।----------------------
संता - ट्रेन में चढ़ने लगा तो आकाशवाणी हुई- ये ट्रेन पटरी से उतर जाएगी, संता वहीं रुक गया। संता हवाई जहाज में चढ़ने लगा तो भविष्यवाणी हुई- यह हवाई जहाज क्रेश हो जाएगा, संता वहीं रुक गया। संता बस में बैठने लगा तो आवाज आई- इसका एक्सीडेंट हो जाएगा। संता - तुम कौन हो जी? आवाज आई - भगवान संता - जब मैं घोड़ी चढ़ रहा था तब तुम कहाँ थे।