• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. युवा
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

झरनों का गाँव है अदिरापल्ली

झरनों का गाँव है अदिरापल्ली -
ND
अदिरापल्ली कुदरत की खूबसूरती के नायाब नजारों से भरपूर पर्यटन स्थल है। यहाँ करीब 80 फुट की ऊँचाई से तीव्र वेग के साथ गिरने वाला चालकुड़ी नदी का विशाल जलप्रपात अपने भीतर कुदरत की असीम खूबसूरती को समेटे है। इस स्थल की असीम खूबसूरती से मोहित होकर मणिरत्नम ने अपनी फिल्म रावण में अदिरापल्ली की खूबसूरत लोकेशन का फिल्मांकन कर कुदरत की इस जन्नत के पिटारे की ओर प्रकृतिप्रेमियों का ध्यान आकृष्ट किया था।

अदिरापल्ली को यदि झरनों का घर कहा जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। केरल के सबसे खूबसूरत और बड़े जलप्रपात यहीं पर स्थित हैं। यह कोच्ची से 78 किलोमीटर की दूरी पर शोरयार रेंज वन शृंखला में सघन वर्षा वनों के मध्य स्थित है। मानव की आवाजाही से अछूते अदिरापल्ली ने अपनी अकल्पनीय व अप्रतिम खूबसूरती के कारण केरल के मशहूर पर्यटन स्थलों में अपनी एक खास जगह बनाई है।

सघन वनों से आच्छादित यह क्षेत्र कई वनस्पतियों व वन्य जीवों से भरपूर है। चालकुड़ी नदी ने इस क्षेत्र को अपने निर्मल नीर व विशेष आशीष से नवाजा है। अपने विशाल जलप्रपातों के साथ ही यह नदी अपनी विविधताओं के कारण भी मशहूर है। चालकुड़ी नदी केरल की 152 जलीय जीवों की प्रजातियों को भी अपने गर्भ में शरण दिए हुए है।

शहर की तेजी से भागती जिंदगी से दूर प्रकृति की गोद में सुकून की तलाश में आने वाले पर्यटकों को यहाँ असीम शांति का आभास होता है। यहाँ की अप्रतिम खूबसूरती, कानों को सुन्न कर देने वाली झरने की भीषण गर्जना, गालों पर मोती-सी गिरने वाली जल की ठंडी बूँदें सफर की थकान मिटाकर पर्यटकों में एक नई ऊर्जा व उत्साह भर देती है। आँखों को चौंका देने वाले इन खूबसूरत नजारों का दीदार हर कोई बार-बार करना चाहेगा।

वैसे मानसून में अदिरापल्ली का सौंदर्य अपने पूरे शबाब पर होता है, लेकिन यदि आप चिल-चिलाती गर्मी के इस मौसम में भी ठंडक व सुकून की तलाश में यात्रा का मन बना रहे हैं तो आपको एक बार अदिरापल्ली अवश्य जाना चाहिए। अदिरापल्ली व इसके आसपास स्थित अन्य जलप्रपात, चाय के बागान, फूलों से सजे खूबसूरत बागीचे और वाटर थीम पॉर्क आपकी यात्रा को पूर्णता प्रदान करने के साथ ही आपको सदा याद रखने वाले एक खूबसूरत मंजर का नजारा भी देंगे।

नजदीकी पर्यटन स्थल
वाझाचल जलप्रपात : अदिरापल्ली से 5 किमी दूर स्थित यह जलप्रपात दुनिया के खूबसूरत जलप्रपातों में से एक है।
वाल्पराई : कुदरत की नैमतों से नवाजा गया यह खूबसूरत हिल स्टेशन है।

चारपा फॉल्स : अदिरापल्ली का पूर्वी क्षेत्र भी जलप्रपातों के जादुई आकर्षण से भरा है। मानसून में इस जलप्रपात का दृश्य बहुत ही आकर्षक होता है।

अनाक्वयम : मानव के हस्तक्षेप से अछूता यह क्षेत्र वन्य जीव प्रेमियों के लिए धरती पर जन्नत के समान है। हाथियों की बहुलता वाले इस क्षेत्र में मीठे पानी की झीलें भी हैं। यहाँ की वनस्पति, चट्टाने व पानी की तीव्र धार मानो पर्यटकों को कुदरत के इन सुंदर नजारों को निहारने का निमंत्रण देती है।

वाटर थीम पार्क : जल में हैरतअंगेज करतबों के शौकीनों के लिए अदिरापल्ली के निकट दो वाटर थीम पार्क हैं, जहाँ आप जलक्रीडा का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।

मलाकापरा टी गार्डन : यदि आप अपने परिवार के साथ रोमांचक फैमिली सफारी का शौक फरमाते हैं तो आपको मलाकापरा टी गार्डन जरूर जाना चाहिए। जंगल के बीच बने रोंगटे खड़े कर देने वाले घुमावदार मोड़ और जंगली जानवरों के प्रत्यक्ष दर्शन आपकी यात्रा को रोमांचक बना देंगे।

पेरींगलकुथू और शोलयार डेम : वन विभाग की विशेष अनुमति से आप जंगल के बीच स्थित इन दो बाँधों तक पहुँच सकते हैं, जो केरल के बिजली उत्पादन का मुख्य केंद्र है।