गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009
  4. »
  5. आलेख
Written By भाषा

गंभीर टीम इंडिया के उपकप्तान बने

गंभीर टीम इंडिया के उपकप्तान बने -
सेंचुरियन। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वह मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह की जगह लेंगे जो अँगुली में चोट के कारण चैम्पियन्स ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

आज अभ्यास सत्र के दौरान युवराज के दाहिने हाथ की अँगुली में फ्रेक्चर हो गया और उन्हें छह हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है। बाएँ हाथ का यह बल्लेबाज स्वदेश लौटेगा और दिल्ली के बल्लेबाज विराट कोहली को उनकी जगह टीम में चुना गया है।

युवराज की चोट के बाद गंभीर को उपकप्तान बनाया गया है, जो खुद ग्रोइन की चोट से उबर रहे हैं। भारत अपने अभियान की शुरुआत 26 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। (भाषा)