अमेरिका में बदलाव का आगाज-बराक ओबामा
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को कहा कि अमेरिका में बदलाव का आगाज हो चुका है। उन्होंने व्हाइट हाउस में पदस्थ होने के लिए अपना समर्थन करने वाले लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज रात आपकी जीत हुई है।ओबामा ने इलिनोइस के शिकागो शहर में अपने समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा इसे साकार होने में एक लंबा समय लगा, लेकिन आज रात हमने आज जो किया है इस चुनाव में इस क्षण अमेरिका में बदलाव हो चुका है।ओबामा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके प्रतिद्वंद्वी मैक्कैन ने लंबी और कड़ी लड़ाई लड़ी। उन्होंने वियतनाम युद्ध के दौरान मैक्केन के बलिदान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका के लिए बलिदान दिए हैं, जिनके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते और इस बहादुर और निस्वार्थी नेता द्वारा दी गई सेवाओं के कारण हम बेहतर स्थिति में हैं।