• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. अक्षय तृतीया
  4. Akshaya Tritiya ke Upay
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 10 मई 2024 (09:42 IST)

अक्षय तृतीया पर घर की स्त्री करेगी यह 10 उपाय, तो धन-धान्य से भरा रहेगा भंडार

अक्षय तृतीया के दिन महिलाएं करें ये 10 खास उपाय, घर आएगा सुख और सौभाग्य

अक्षय तृतीया पर घर की स्त्री करेगी यह 10 उपाय, तो धन-धान्य से भरा रहेगा भंडार - Akshaya Tritiya ke Upay
HIGHLIGHTS 
 
• अक्षय तृतीया के उपाय।
• महिलाओं के लिए आज के खास उपाय।
• आखातीज की 10 सरल रेमेडीज।
Akshaya Tritiya : वर्ष 2024 में 10 मई, दिन शुक्रवार यानी आज अक्षय तृतीया का पावन पर्व है और अक्षय तृतीया अथवा आखातीज के दिन जीवन में संपन्नता लाने के उद्देश्य से कई तरह के शुभ उपाय आजमाए जाते हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं ऐसे 10 सरल उपाय जो सिर्फ घर की स्त्री यदि अपनी सुविधा और साधन के अनुसार करें तो घर में अपार सुख, सौभाग्य, अथाह धन और संपत्ति का आगमन होता है। 
 
आइए जानते हैं खास उपाय- 
 
1 अक्षय तृतीया पर चावल की खीर बनाकर मां लक्ष्मी को उनका भोग लगाएं। 
 
2 अक्षय तृतीया के दिन घर के मंदिर में ही मां लक्ष्मी के पास 11 गोमती चक्र रखें।  
 
3 मां लक्ष्मी जी के चांदी के चरण पादुका मंदिर में लाकर रखें, और अखंड दीपक लगाएं। 
 
4 दक्षिणावर्ती शंख में पानी भरकर भगवान विष्णु जी का अभिषेक करें इसके साथ ही दूध, दही भी अर्पण करें।
 
5 अक्षय तृतीया के दिन गरीबों को पात्र, अन्न, धन, वस्त्र आदि दान करें।
 
6 अक्षय तृतीया के दिन महिलाएं मां लक्ष्मी की मूर्ति पर सुहाग का सामान अर्पण करें। 
 
7 चांदी की बिछिया की पूजा कर ननद या भाभी को भेंट करें। 
 
8 चांदी का ठोस हाथी लाकर उसे केशर चढ़ाएं। 
 
9 आज के दिन लाख की लाल, पीली, हरी और नीली चू‍ड़ियां हाथों में पहनें। 
 
10 मां लक्ष्मी का श्री यंत्र घर में लाकर रखें।  
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ये भी पढ़ें
जैन समुदाय का रोहिणी व्रत आज, जानें कथा, महत्व, विधि और लाभ