अकबर-बीरबल के रोचक और मजेदार किस्से : बीरबल और तानसेन का विवाद
Birbal Tansen Story In Hindiतानसेन और बीरबल में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों ही अपनी-अपनी बात पर अटल थे। हल निकलता न देख दोनों बादशाह की शरण में गए। बादशाह अकबर को अपने दोनों रत्न प्रिय थे। वे किसी को भी नाराज नहीं करना चाहते थे, अतः उन्होंने स्वयं फैसला न देकर किसी और से फैसला कराने की सलाह दी।
अपने दोनों प्रिय रत्नों को बादशाह ने किससे मिलने की सलाह दी...
'
हुजूर, जब आपने किसी और से फैसला कराने को कहा है तो यह भी बता दें कि हम किस गणमान्य व्यक्ति से अपना फैसला करवाएं?' बीरबल ने पूछा।'
तुम लोग महाराणा प्रताप से मिलो, मुझे यकीन है कि वे इस मामले में तुम्हारी मदद जरूर करेंगे।' बादशाह अकबर ने जवाब दिया।बादशाह अकबर की सलाह पर तानसेन और बीरबल महाराणा प्रताप से मिले और अपना-अपना पक्ष रखा।
अपने पक्ष में जवाब पाने के लिए तानसेन ने क्या किया...