सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. कृषि
Written By ND

ब्राजील में सोयाबीन की रिकॉर्ड फसल

ब्राजील में सोयाबीन की रिकॉर्ड फसल -
वाशिंगटन। अमेरिका में सोयाबीन की उत्पादकता 43.4 के स्थान पर 44 बुशल प्रति एकड़ दी गई है, जो कि एक रिकॉर्ड है। सोयाबीन की फसल में ब्राजील 65 मिलियन टन एवं अर्जेंटीना में 53 मिलियन टन बताई गई। विश्व में सोयाबीन का स्टॉक 59.8 (57.09) मिलियन टन रहा तथा तेल का स्टॉक 2.54 मिलियन टन रहा जबकि पिछले माह 2.59 मिलियन टन था। विश्व में सोयाबीन, मूँगफली एवं कपास्या का उत्पादन बढ़कर रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसके विपरीत सूरजमुखी व रेपसीड-सरसों का वैश्विक उत्पादन घटकर रहने का अनुमान है।

अमेरिका : यहाँ सोयाबीन की उत्पादकता बढ़कर रिकॉर्ड 44 बुशल प्रति एकड़ बताई गई है, जो गत माह 43.3 बुशल थी। सोयाबीन का एंडिंग स्टॉक गत माह के 255 मिलियन बुशल की तुलना में घटकर 245 मिलियन बुशल बताया गया है। सोयाबीन का उत्पादन भी रिकॉर्ड 3.361 बिलियन बुशल बताया गया है, जोकि गत माह 3.319 बिलियन बुशल था। सोया तेल का स्टॉक गत माह के 2.307 बिलियन पौंड की तुलना में घटकर 2.152 बिलियन पौंड बताया गया है।

सोया तेल का उत्पादन गत माह के 19240 मिलियन पौंड के सामने घटकर 19085 मिलियन पौंड धारा गया है। यहाँ तिलहनों का कुल उत्पादन गत माह के 97.86 मिलियन टन की तुलना में बढ़कर 98.98 मिलियन टन अनुमानित किया गया है। तिलहनों का एंडिंग स्टॉक गत माह के 8.29 मिलियन टन की तुलना में घटकर 8.02 मिलियन टन बताया गया है।

विश्व : विश्व में सोया तेल का उत्पादन गत माह के 37.69 मिलियन टन की तुलना में आंशिक बढ़कर 37.72 मिलियन टन बताया गया है। सोया तेल का एंडिंग स्टॉक गत माह के 2.59 मिलियन टन की तुलना में घटकर 2.54 मिलियन टन बताया गया है। सोयाबीन का उत्पादन गत माह के 250.25 मिलियन टन की तुलना में बढ़कर रिकॉर्ड 253.38 मिलियन टन धारा गया है। सोयाबीन का एंडिंग स्टॉक गत माह के 57.09 मिलियन टन की तुलना में बढ़कर 59.80 मिलियन टन बताया गया है।

कुल तिलहन उत्पादन गत माह के 428.59 मिलियन टन की तुलना में बढ़कर 431.6 मिलियन टन रहने की उम्मीद जताई गई है। तिलहनों का एंडिंग स्टॉक गत माह के 68.97 मिलियन टन के सामने बढ़कर 71.13 मिलियन टन बताया गया है। ब्राजील में सोयाबीन उत्पादन रिकॉर्ड 65 मिलियन टन धारा गया है, जोकि गत माह 63 मिलियन टन था। अर्जेन्टीना में सोयाबीन उत्पादन गत माह के 53 मिलियन टन पर यथावत रहने का अनुमान है। अर्जेन्टीना में सूरजमुखी का उत्पादन घटकर रहने की वजह से कुल वैश्विक उत्पादन में कमी आना संभावित है। (नईदुनिया)