गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. आईना 2016
  4. Year 2016, Deepa Karmakar, Indian woman gymnast
Written By

साल 2016 : दीपा करमाकर ने दी जिम्‍नास्टिक को पहचान

साल 2016 : दीपा करमाकर ने दी जिम्‍नास्टिक को पहचान - Year 2016, Deepa Karmakar, Indian woman gymnast
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक से पहले भारत में जिम्‍नास्टिक की पहचान न के बराबर थी लेकिन खेलों का महाकुंभ समाप्त होते ही सबकी जुबां पर जिम्‍नास्टिक का नाम आ चुका था और इस खेल को नई पहचान दिलाने का श्रेय जाता है त्रिपुरा की दीपा करमाकर को।
         
ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर पहली बार उतरना ही खिलाड़ी के लिए  विशेष उपलब्धि होती है लेकिन बहुत कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपना नाम और मुकाम दोनों बना जाते हैं। यह कहावत रियो ओलंपिक में त्रिपुरा की जिम्‍नास्ट दीपा पर खरी उतरती है जो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से पूरे देश की लाडली बन गईं।
          
रियो ओलंपिक के बाद जिम्‍नास्टिक, प्रोदुनोवा वॉल्ट और दीपा एक दूसरे के पूरक बन गए  हैं। ओलंपिक खेलों के लिए  क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिम्‍नास्ट होने का गौरव हासिल करने वाली दीपा रियो में अपनी वॉल्ट स्पर्धा में पदक पाने से चूक गईं लेकिन उन्होंने चौथा स्थान हासिल कर 125 करोड़ देशवासियों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। 
         
दीपा से पहले देश में जिमनास्टिक को कभी गौर से नहीं देखा जाता था लेकिन दीपा के प्रदर्शन के बाद जिम्‍नास्टिक आकर्षण का केन्द्र बन गया है। भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग जैसी हस्तियों ने दीपा की कामयाबी को सलाम किया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
गोल्फ कोर्स पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ उतरे टाइगर वुड्स