-मुनव्वर राना
हमें ये जानकर बहुत ख़ुशी हुई की दुनिया के पहला और सबसे बड़ा हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल 'वेबदुनिया डॉट कॉम' अपने 15 वर्ष पूरे कर चुका है। वेबदुनिया के बारे में हमनें अभी तक जो ऑब्ज़र्व किया है वो ये है कि : ये राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और प्रादेशिक समाचारों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग करता है! वेबदुनिया फूहड़ता से कोसों दूर रहकर भी पूरी दुनिया में अपना बुलंद मक़ाम बनाए हुए हैं।
मैं अपना लहजा तो तब्दील कर नहीं सकता,
बला से जाए अगर कारोबार जाता है!
वेबदुनिया टीम को हमारी ओर से शुभकामनाएं। उम्मीद है आप भविष्य में भी बुलंदी की मंजिलों की ओर अपने क़ाफिले के साथ यूँ ही रवां-दवां रहेंगे!
युवाओं के लिए :
बस इतनी इल्तिजा है तुम इसे बर्बाद मत करना,
तुम्हें इस मुल्क का मालिक मैं जीते जी बनाता हूँ !