• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. युवा
  4. »
  5. लेटेस्ट गैजेट
Written By ND

मोटोरोला रेजर

मोटोरोला रेजर -
ND
मोटोरोला का नया स्मार्ट मॉडल रेजर ड्राइड रेजर का जीएसएम वर्जन कहा जा रहा है। इसकी टैग लाइन भी बेहद दिलचस्प है। इंपासिबली थिन, मोटोकॉस्ट और सुपर स्ट्रांग। केवलर फाइबर बॉडी और गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन इस फोन की यूएसपी है। मोटोकॉस्ट में कस्टमर फ्री मोटोरोला एप्स प्राप्त कर सकता है।

फीचर्स
प्रोसेसर- ड्‌यूल कोर पावर
डिजाइन- स्मार्ट फोन, एंड्राइड, कैंडीबार
टेक्नोलॉजी- जीएसएम, यूएमटीएस, डाटा, सेटेलाइट सिस्टम
डिस्प्ले- 4.30 इंच, सुपर अमोल्ड, केपेसिटीव मल्टी टच, लाइट सेंसर, प्राक्सिमिटी सेंसर, स्क्रेच रेसिस्टेंट ग्लास
अदर फीचर्स- अनलिमिटेड फोनबुक एंट्री, कॉलर ग्रुप्स, पिक्चर आइडी, रिंगटोन आईडी, कैलेंडर, अलार्म, डॉक्यूमेंट
विवर, एसएमएस, एमएमएस, थ्रेडेड व्यू
बैटरी- 12 घंटे का टाकटाइम, 204 घंटे का स्टैंडबाय टाइम
कैमरा- 8 मेगापिक्सल, लेड फ्लेश, ऑटो फोकस, इमेज स्टेब्लाइजर, कैमकॉर्डर, 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा