• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. युवा
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

बदलाव की बयार बहाओ

वॉट

बदलाव की बयार बहाओ -
ND
कांग्रेस के महासचिव राहुल गाँधी लगातार युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करते रहे हैं और हाल ही में उन्होंने फिर से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे ही इस राजनीति और देश को बदल सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि युवा ही देश की गरीबी और भ्रष्टाचार से लड़ सकते हैं। इसमें कोई दो मत नहीं कि युवा ही इस देश की ऊर्जा और स्वप्न हैं। देश के लिए जो स्वप्न देखे जा रहे हैं, उन्हें पूरा करने की ऊर्जा सिर्फ युवाओं में ही है।

राहुल गाँधी की इन बातों पर कतई संदेह नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह निर्विवाद है कि युवा शक्ति ही बदलाव की बयार बहा सकती है, लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि गरीबी और भ्रष्टाचार को खत्म करने का कोई कार्यक्रम राहुल गांधी के पास है? जब तक कोई ठोस कार्यक्रम और नीति नहीं होगी तब तक बदलाव की बयार को नहीं बहाया जा सकता।