शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. भाषा और करियर
Written By ND

घर बैठे सीखें फ्रेंच

घर बैठे सीखें फ्रेंच -
ND
भोपाल, फ्रेंच भाषा सीखने की इच्छा रखने वालों को क्लास में जाना जरूरी नहीं, अब वे घर बैठे सीख सकते हैं। शहर के इंडो-फ्रेंच सांस्कृतिक केन्द्र आलियांज फ्रांसिस ने ऑनलाइन फ्रेंच कोर्स शुरू किया है। 'क्लिक ऑन फ्रेंच' नामक यह नया कोर्स केन्द्र की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

'क्लिक ऑन फ्रेंच' फ्रांसीसी सरकार और भारत स्थित फ्रांसीसी दूतावास के जरिए संचालित कोर्स है। आलियांज फ्रांसिस की वेबसाइट पर इस कोर्स का डेमो है, जिसके जरिए इस कोर्स की सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। यह कोर्स फ्रेंच भाषा के 'क ख ग' से शुरू होता है।

इसमें मल्टीमीडिया कन्टेन्ट के जरिए प़ढ़ाया जाता है, जिससे यूजर को समझने में कोई दिक्कत न आए। कोर्स की खासियत यह है कि सीखने वाला इसे अपनी गति से सीख सकेगा, कक्षा में अन्य विद्यार्थियों से पिछ़ड़ जाने का भय नहीं होगा अथवा आनन-फानन में कोर्स पूरा करने की हड़बड़ी नहीं होगी।

ये हैं वेबसाइट्स
आलियांज फ्रांसिस की वेबसाइट और ईमेल-www.afindia.org
क्लिक ऑन फ्रेंच-www.clickonfrench.com

फोटो, गेम और साउंड फाइल के जरिए पढ़ाई
फोटो, गेम, साउंड फाइल के साथ 200 से अधिक एक्सरसाइज और 3000 से अधिक साउंड फाइल उपलब्ध है। साउंड फाइल के जरिए भाषा के अक्षर व शब्दों को बोलने का अभ्यास कराया जाता है। इसके बावजूद भी कठिनाई हो तो 'पर्सनल कोच या ट्यूटर' भी उपलब्ध कराया जाता है।

कोर्स के बाद प्रमाणपत्र भी मिलेगा, जो किसी भी देश में मान्य होगा। वेबसाइट पर पहले दो चैप्टर्स का फ्री-ट्रायल है, इसके बाद सशुल्क पैकेज मिलेगा।