मंगलवार, 22 जुलाई 2025

रायपुर में स्विंग स्टेटर की दस्तक

रायपुर| Naidunia| Last Modified सोमवार, 23 जनवरी 2012 (01:10 IST)
देश में कंक्रीट कंस्ट्रक्शन उपकरण बनाने वाली कंपनी स्विंग स्टेटर इंडिया ने राजधानी में दस्तक दे दी है। पिछले दिनों शहर में कंपनी ने अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। स्विंग स्टेटर ने 200 करोड़ से अधिक के निवेश का फैसला लिया है। शहरीकरण के कई पहलुओं को गौर करने के बाद राजधानी में उद्योग स्थापित करने का निर्णय हुआ है। स्टेटर इंडिया के प्रबंध निदेशक आनंद सुन्दरेशन व मुख्य परिचालन अधिकारी वीजी शक्तिकुमार ने कहा कि रायपुर को अवसरों का शहर कहा जा सकता है। स्विंग स्टेटर 1 ट्रिलियन फंड्स की व्यवस्था करने के लिए तैयार है। वर्ष 2012 में शुरु हो रही 12वीं पंचवर्षीय योजना में आधारभूत संरचना को विकास के लिए सुनिश्चित रखा गया है। रायपुर में निर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए फिलहाल जमीन देखा जा रहा है।


कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री शक्तिकुमार ने कहा कि स्विंग स्टेटर ने हाल ही में गोवा, पटना, जमशेदपुर व रायपुर में अत्याधुनिक कार्यालय की स्थापना की है। कच्चे मॉल की कीमतों में स्थिरता, नए लॉच, प्रतिस्पर्धा में वृद्धि तथा सुदृढ़ अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में निर्माण उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


कंस्ट्रक्शन उद्योग का 20-25 बिलियन डॉलर

सीआईआाई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंस्ट्रक्शन उद्योग के सालाना विकास की क्षमता 19-22 प्रतिशत है। वर्ष 2020 में इस उद्योग का आकार 20-25 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुॅँच जाएगा। आधारभूत संरचना के विकास में आगामी 15 वर्षों में कई गुना विकास की संभावनाएॅँ हैं। इस उद्योग से जुड़ी कंपनियों को उम्मीद है कि भविष्य में सड़क, स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, स्टेडियम, बांध, ऊर्जा परियोजना, बंदरगाह के विकास आदि क्षेत्र में असीम संभावनाएॅँ हैं।

और भी पढ़ें : व्यापार