मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. युवा
  4. »
  5. लेटेस्ट गैजेट
Written By ND

स्पाइस एमआई 280 एंड्राइड

स्पाइस एमआई 280 एंड्राइड -
ND
स्पाइस ने हाल ही में अपना एक और ड्‌यूलसिम एंड्राइड स्मार्ट फोन लाँच किया है। यूथ ने इसे हाथों-हाथ लिया है, क्योंकि बेहद सस्ती कीमत में उसे एंड्राइड की स्मूथनेस मिल रही है। इसके वीडियो केप्चर और पिक्चर क्वालिटी भी कस्टमर्स को काफी पसंद आ रही है। देखें क्या है स्पाइस के इस नए फोन में-

फीचर्स
* एंड्राइड 2.3 जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम
* 3.2 एमपी कैमरा
* 0.3 एमपी सेकंडरी कैमरा
* 2.8 इंच कैपेसिटिव टच स्क्रीन
* 650 एमएच प्रोसेसर
* ड्‌यूल सिम
* 32जीबी स्टोरेज
* 1200 एमएएच बैटरी
* 2.1 ब्लूटूथ
* यूएसबी
* फ्रंट फेसिंग कैमरा