सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता
Last Modified: मोहाली , सोमवार, 28 मार्च 2011 (12:01 IST)

सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए रणनीति-मिस्बाह

सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए रणनीति-मिस्बाह -
पाकिस्तान के उपकप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ बुधवार को होने वाले विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया के हर खिलाड़ी के लिए रणनीति तैयार की गई है।

मिस्बाह ने यहाँ पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर उनकी टीम के अभ्यास सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा हमने किसी खिलाड़ी विशेष को ध्यान में रखकर कोई रणनीति नहीं बनाई है क्योंकि यह कदम आत्मघाती हो सकता है। भारत के सभी खिलाड़ी विश्वस्तरीय हैं और हम किसी को भी हल्के में नहीं ले सकते हैं। इसलिए हमें हरेक खिलाड़ी के लिए रणनीति तैयार करनी होगी।

उन्होंने कहा कि यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें और भारतीय टीम के साथ भी ऐसा ही है। इस मैच में भावनाओं का ज्वार चरम पर होगा क्योंकि सीमा के आरपार क्रिकेट के करोड़ों प्रशंसक हैं जो पनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं।

मिस्बाह ने कहा शाहिद अफरीदी की कप्तान में उनकी टीम में एकजुटता आई है। उन्होंने कहा अफरीदी सीनियर खिलाड़ियों को ध्यान से सुनते हैं और कोई भी निर्णय लेने से पहले सीनियर खिलाड़ियों और कोच को विश्वास में लेते हैं। टीम में एकजुटता है और इसी कारण हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम के सदस्यों में मतभेद की गुंजाइश हमेशा रहती है लेकिन हम हमेशा कप्तान का साथ देते हैं। हर कोई उनके साथ खड़ा है।

मिस्बाह ने कहा कि अफरीदी ने अपने प्रदर्शन से टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश किया है। टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है और सही समय पर हमें सफलता दिलाई है। अगर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करता है तो टीम के प्रदर्शन में खुद ब खुद सुधार आता है।

उन्होंने कहा टीम के सभी खिलाड़ियों में गजब का तालमेल है। सीनियर खिलाड़ियों अपने युवा साथियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं और टीम एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हर कोई अपनी भूमिका पर खरा उतर रहा है।

यह पूछने पर कि क्या विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भारत के खिलाफ उतारा जाएगा। मिस्बाह ने कहा वह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और उनकी उपस्थिति से निस्संदेह टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी। उन्होंने टीम को कई मैच जिताए हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच 'हाई प्रोफाइल' सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी मौजूद रहेंगे। यह पूछने पर कि क्या प्रधानमंत्री की मौजूदगी में उनकी टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। मिस्बाह ने कहा यह तो अच्छी बात है लेकिन हम पर कोई दबाव नहीं होगा, वह हमारी हौसलाअफजाई करेंगे। (वार्ता)