• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई , शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011 (19:31 IST)

विश्वकप जीतने पर तोहफे में 'वरना कार'

विश्वकप 2011
भारतीय क्रिकेट टीम अगर शनिवार को विश्वकप जीतने में सफल रहती है तो उसके प्रत्येक सदस्य को नई वरना कार मिलेगी।

प्रतियोगिता के आधिकारिक ‘कार साझेदार’ हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने घोषणा की कि कल श्रीलंका के खिलाफ खिताब मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीतने में सफल रहती है तो भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को नई हुंदै वरना कार दी जाएगी।

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ हांग वू पार्क ने एक बयान में कहा, ‘देश के बाजार में लांच से काफी पहले भारतीय क्रिकेट टीम को नई वरना के साथ सम्मानित करने में हमें काफी खुशी होगी। यह क्रिकेट में जुनून भरने के की हमारे लगातार प्रयास का हिस्सा है।’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएँ देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि वे विश्वकप जीतने का देश का सपना पूरा कर पाएँगे।’ (भाषा)