• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011 (17:57 IST)

विश्वकप का आयोजन पूरी तरह सफल : पवार

विश्वकप 2011
WD
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष शरद पवार ने क्रिकेट विश्वकप की खिताबी भिड़ंत से एक दिन पहले टूर्नामेंट को आज ‘पूरी तरह से सफल’ और ‘दुर्घटना मुक्त’ करार दिया है।

पवार मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं जो कल वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच विश्वकप के फाइनल का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों को देखा जाए तो आईसीसी विश्वकप पूरी तरह से सफल रहा, जिसमें दर्शक, टीवी दर्शक और अभी तक खेले गए क्रिकेट का स्तर शामिल है।

पवार ने कहा कि तीनों मेजबान देश भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड के सभी अधिकारियों से मिले सहयोग के बिना टूर्नामेंट यह सफलता प्राप्त नहीं कर सकता था।

उन्होंने कहा कि तीनों देशों के राजनेताओं से भी टूर्नामेंट को काफी मदद मिली। पवार ने कहा कि विश्वकप मेजबान देशों के शानदार आयोजन का शुक्रगुजार हूँ। टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा और इसमें कोई अप्रिय घटना भी नहीं हुई। सभी तीनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने एक या दो मैचों में शिरकत की। उनका सहयोग और प्रशासकों का समर्थन विशेष रहा। (भाषा)