शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: कोलंबो , गुरुवार, 24 मार्च 2011 (21:10 IST)

यार्डी की जगह राशिद को मंजूरी

आईसीसी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट विश्वकप के लिए इंग्लैंड की टीम में माइकल यार्डी की जगह आदिल राशिद को शामिल करने की मंजूरी दी।

यार्डी ने अवसाद का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया था, इसके बाद ही इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने आईसीसी से उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की अनुमति माँगी थी।

इंग्लैंड की टीम शनिवार को यहाँ श्रीलंका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। राशिद इस समय इंग्लैंड लायंस की ओर से वेस्टइंडीज में खेल रहे हैं और वह शनिवार को ही टीम से जुड़ेंगे। (भाषा)