• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा

भगवान मुझ पर मेहरबान था-सचिन

सचिन तेंडुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप के सुपर सेमीफाइनल में जीत के बाद कहा कि भगवान उन पर मेहरबान था तभी उन्हें एक पारी में पाँच जीवनदान मिले।
FILE
मैन ऑफ द मैच चुने गए सचिन ने मैच के बाद एक साक्षात्कार में कहा कि पाँच जीवनदान, भगवान मुझ पर मेहरबान था। यह कुछ ऐसा था जो मेरे साथ पहले कभी नहीं हुआ।

शनिवार दो अप्रैल को होने वाले श्रीलंका के साथ फाइनल के बारे में सचिन का कहना है कि आशा है कि हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों क्षेत्रों में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। श्रीलंका बहुत अच्छी टीम है। वे अच्छा खेलते हैं और यहाँ की स्थितियों से वाकिफ हैं।

उन्होंने कहा कि मुंबई में फाइनल खेलना बहुत अच्छा अनुभव होगा। हम चाहेंगे कि खेल के दौरान हम संयम से रहें और अपना पूरा ध्यान लक्ष्य पर केंद्रित करें ताकि हम इसे हासिल कर सकें। (भाषा)