सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: वेलिंगटन , सोमवार, 28 मार्च 2011 (15:12 IST)

न्यूजीलैंड के लिए आक्रमकता अहम है-राइट

न्यूजीलैंड के लिए आक्रमकता अहम है-राइट -
न्यूजीलैंड के क्रिकेट कोच जॉन राइट ने कल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में होने वाले क्रिकेट विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में अपने खिलाड़ियों को पूरी तरह से आक्रामक होने की सलाह दी।

न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी और स्थानापन्न खिलाड़ी कायले मिल्स पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में फाफ डु प्लेसिस से बहस करने के लिए क्रमश: 90 और 120 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।

कोच राइट हालाँकि इस घटना को तवज्जो नहीं दे रहे हैं और उन्होंने कहा कि सफलता के लिए आक्रामकता महत्वपूर्ण है। वह चाहते हैं कि टीम कल सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ पूरी तरह आक्रामक रहे।

भारतीय टीम को भी कोचिंग दे चुके राइट ने कोलंबो से न्यूजीलैंड मीडिया से कहा, ‘मैं टीम में आक्रामकता चाहता हूँ, विशेषकर मैदान में। यह अहम है। हमें जुनून से खेलना होगा जो खिलाड़ी दिखा भी रहे हैं। कुछ विपरीत चीजें हो जाती हैं लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय खेल है।’ (भाषा)