गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा

सानिया भारत के साथ, शोएब का समर्थन पाक को

सानिया मिर्जा
क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह कर पाकिस्तान की बहू बन चुकी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय रणबांकुरों का समर्थन करती नजर आएँगी जबकि उनके पति शोएब पाक खिलाड़ियों की हौंसलाअफजाई करेंगे।

सानिया ने इस बहुप्रतीक्षित महामुकाबले के बारे में माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि पिछले बार भी मैंने मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मैच देखा था। इसी तरह मेरी विश्वकप सेमीफाइनल देखने की भी तमन्ना है।

करो या मरो’ की इस जंग पर हैदराबादी बाला ने कहा कि मैं भारतीय टीम का समर्थन करूँगी और मेरे पति शोएब हमेशा की तरह पाकिस्तान का समर्थन करेंगे। युद्ध अब शुरू हो चुका है।

सानिया की इस खुली चुनौती को स्वीकार करते हुए शोएब ने लिखा कि सानिया अब तैयार रहो, युद्ध शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने गुरुवार को अहमदाबाद में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लगातार तीन बार से विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोक दिया था और अब बुधवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम से दो-दो हाथ करेगी।

पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया है। (भाषा)