Last Modified: चेन्नई ,
शनिवार, 5 मार्च 2011 (23:28 IST)
शिकस्त से आगे बढ़ गए हैं : स्ट्रास
इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने कहा कि उनकी टीम आयरलैंड के हाथों निराशाजनक शिकस्त से आगे बढ़ गई है और उनकी नजरें कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले पर टिकी है, जिससे कि वह विश्वकप क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने रहें।
इंग्लैंड को अपने पिछले मैच में आयरलैंड के हाथों तीन विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन स्ट्रास ने कहा कि उनकी टीम इससे परेशान नहीं है क्योंकि विश्व कप का प्रारूप टीमों को टूर्नामेंट में वापसी करने का मौका देता है।
स्ट्रास ने मैच से पूर्व कहा कि इस विश्वकप का प्रारूप ऐसा है कि आपको शिकस्त को भुलाकर आगे बढ़ना होगा और अगले मैच पर ध्यान देना होगा। स्पष्ट तौर पर आयरलैंड के मैच से हमने यह सबक सीखा है। इस मैच के बाद ध्यान दक्षिण अफ्रीका पर और इस बात पर है कि हम कैसे इस मैच को जीतें। खराब प्रदर्शन के बाद आपको वापसी करनी ही होगी।
उन्होंने कहा, ‘हम इस मैच को लेकर उत्सुक हैं। हम इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में सफलता हासिल कर चुके हैं। कल कल यहाँ अच्छा खेल खेलना चाहते हैं। उम्मीद करते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका हमें हल्के में लेगा। अगर वे ऐसा करते हैं तो मैं इसे जीतने के मौके के रूप में देखता हूँ।’
स्ट्रास ने कहा कि इतने बड़े टूर्नामेंट में आत्मविश्वास काफी अहम है और आयरलैंड के हाथों उलटफेर का शिकार होने के बावजूद उनकी टीम ने इसे नहीं खोया है।
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘क्रिकेट में चीजें काफी तेजी से बदल सकती हैं और सबसे अहम आत्मविश्वास को बरकरार रखना है। अगर आप ऐसा करने में सफल रहते हैं तो ऐसा कोई कारण नहीं कि हम दक्षिण अफ्रीका को नहीं हरा सकते। हमने पहले भी कई बार ऐसा किया है। अगर हम तीन मैच जीतने में सफल रहेंगे तो निश्चित तौर पर क्वार्टर फाइनल में पहुँच जाएँगे।’ (भाषा)