• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 4 अप्रैल 2011 (21:27 IST)

शायद ही खेलूँ अगला विश्वकप-सचिन

शायद ही खेलूँ अगला विश्वकप-सचिन -
चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने सोमवार को साफ तौर पर कहा कि उनका निकट भविष्य में एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है और वे अब अपने खेल का पहले से भी ज्यादा मजा ले रहे हैं। हालाँकि उन्होंने कहा कि वे शायद ही अगला विश्वकप खेल पाएँ।

तेंडुलकर ने कहा कि संन्यास के बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं है और वे सभी को बताकर यह ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने संन्यास के बारे में सोचा नहीं है। यदि मैं कभी इसके बारे में सोचूँगा तो इसमें छिपाने की बात नहीं है। मैं सभी को खुलकर बताऊँगा। फिलहाल मैं खेल का मजा ले रहा हूँ। क्रिकेट का जुनून मेरे भीतर अभी भी है। खेल के लिए प्यार जिंदा है। करियर इतना लंबा होने के कारण कोई बदलाव नहीं आने वाला। अब तो मुझे खेलने में और भी मजा आ रहा है।

यह पूछने पर कि पाँच साल बाद वह खुद को कहाँ देखते हैं, तेंडुलकर ने कहा कि पता नहीं लेकिन मैं तब भी सचिन तेंडुलकर ही रहूँगा। मुझे नहीं लगता कि मैं अगला विश्वकप खेलूँगा, लेकिन अभी तो खेलने में मजा आ रहा है और मैं वह मजा लेना चाहता हूँ।

यह पूछने पर कि मौजूदा और अतीत की टीमों में क्या फर्क है, उन्होंने कहा कि इस टीम में कई मैच विनर हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। टीम काफी संतुलित है। (भाषा)