Last Modified: चेन्नई ,
शनिवार, 5 मार्च 2011 (18:24 IST)
बांग्लादेश से विश्वकप मैच नहीं हटेंगे-लोर्गट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश में वेस्टइंडीज की टीम बस पर पथराव की घटना को मामूली करार देते हुए विश्वकप मैचों को अन्यत्र ले जाने की संभावना से इन्कार किया है।
सहमेजबान बांग्लादेश को वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को मीरपुर में हुए ग्रुप बी मुकाबले नौ विकेट से रौंद दिया था। इससे गुस्साए बांग्लादेश टीम के समर्थकों ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को ले जा रही बस पर पथराव किया था जिससे बस के शीशे टूट गए।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने आज यहाँ संवाददाताओं से कहा 'यह एक मामूली घटना है और इस आधार पर विश्वकप मैचों को बंगलादेश से अन्यत्र नहीं ले जा सकते। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है और वहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।'
टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक चलेगा। हालाँकि लोर्गट ने इस घटना पर नाखुशी जताते हुए कहा कि बांग्लादेश टीम के कुछ समर्थकों ने बस पर पथराव किया। वे अपनी टीम की बुरी हार से निराश थे।
हालाँकि यह एक मामूली घटना थी लेकिन हममें से कोई भी इसकी पुनरावृत्ति नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति के लिए आईसीसी के पास आपात योजना है लेकिन विश्व संस्था विश्वकप के लिए बांग्लादेश में किए गए सुरक्षा इंतजामों से खुश है और वहाँ होने वाले मैचों को अन्यत्र ले जाने की उसकी कोई योजना नहीं है। (वार्ता)