गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा

पाकिस्तानी दर्शकों के लिए विशेष बस सेवा

भारत
भारत और पाकिस्तान के बीच अगले हफ्ते होने वाले क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए पड़ोसी देश के क्रिकेट प्रशसंकों को मोहाली पहुँचने में सहूलियत मुहैया कराने के मद्देजनर वाघा सीमा पर विशेष बसों की सेवा ली जा सकती है।

अधिकारी भारत और पाकिस्तान की वाघा सीमा पर बसों के लिए इंतजाम कर रहे हैं ताकि भारत आने वाले पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को यात्रा करने में परेशानी नहीं हो।

सूत्रों ने कहा कि वाघा..चंडीगढ़ और वाघा..अमृतसर के बीच चलने वाली बसों को सोमवार से शुरू किया जाएगा। भारत ने मुंबई में फाइनल समेत विश्वकप क्रिकेट मैचों को देखने के लिए पाकिस्तान के लिए 5000 वीजा जारी किए हैं। (भाषा)