• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता

तिरंगे के अपमान का मामला दर्ज

विश्वकप 2011
मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिला अधिकारी के खिलाफ तिरंगे के अपमान का मामला दर्ज किया गया है।

मोहाली के जिला पुलिस प्रमुख गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एक स्थानीय स्वयंसेवी संस्था की शिकायत पर विडियो फुटेज देखने के बाद आईसीसी की महिला अधिकारी होलिका सेन ओबराय के खिलाफ तिरंगे के अपमान करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि होलिका पर गुरुवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम के बाहर तिरंगे और तिरंगे के रंगे गुब्बारों को कथित तौर पर पैरों से घसीटते देखा गया था। कुछ लोगों के इस बारे में आपत्ति जताने के बाद ओबराय की उनसे काफी बहस भी हुई थी। वह आईसीसी में कानूनी सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।

पुलिस प्रमुख ने बताया कि मामले की जाँच चल रही है और जल्द ही आरोपी महिला अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक आईसीसी ने इस घटना के बाद बिना शर्त माफी माँग ली है। (वार्ता)