• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: मोहाली , गुरुवार, 31 मार्च 2011 (02:10 IST)

जीत पर मनमोहन और सोनिया भी झूमे

विश्वकप
विश्वकप में लगातार पाँचवीं बार पाकिस्तान को हराकर भारत क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल में पहुँचा जहाँ दो अप्रैल को श्रीलंका से उसका मुकाबला होगा। इस जीत के साथ के साथ स्टेडियम में बैठे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी सहित राजनीति और फिल्मों के सितारे ही नहीं पूरे देश के क्रिकेट प्रेमी झूम उठे।

इस विश्वकप के सबसे दिलचस्प माने जाने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए मनमोहन सिंह के बुलावे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य तथा सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी भी पहुँचे थे।

भारी सुरक्षा और एहतियात के बीच हुए इस मैच के शांतिपूर्ण समाप्त होने पर सुरक्षा एजेंसियों ने भी राहत की साँस ली। दूसरी ओर पूरे देश में मैच के समाप्त होने से पहले ही जीत का अहसास पटाखों, बधाईयों और मिठाईयों के रूप में सड़कों पर सदृश्य था। (भाषा)